पांवटा में पकड़ी 5 लीटर अवैध शराब : आरोपी धरा पुलिस ने..

अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 2 अगस्त :
सिरमौर पुलिस के नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान जारी के तहत पांवटा के पुलिस थाना टीम ने एक नशा तस्कर के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद कर के आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने कहा कि पुरुवाला पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रामपुरघाट में आरोपी अमर सिंह पुत्र राजू निवासी रामपुरघाट डा. शिवपुर त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्जा से 05 लीटर अवैध शराब बरामद की है।एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।