अब शहीद कुलविंद्र सिंह हाई स्कूल की तालाबन्दी के सरकारी फ़रमान जारी, गुस्साए ग्रामीण बोले यह शहीद का अपमान..

अब शहीद कुलविंद्र सिंह हाई स्कूल की तालाबन्दी के सरकारी फ़रमान जारी, गुस्साए ग्रामीण बोले यह शहीद का अपमान..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 2 अगस्त : 

राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों को  बन्द करने की कड़ी में नाहन विधानसभा क्षेत्र गिरी नगर पॉवर हॉउस में बिजली विभाग द्वारा वर्ष 1967 से चलाये जा रहे हाई स्कूल वर्तमान में शहीद कुलविंद्र सिंह उच्च   पाठशाला की तालाबन्दी करने के फरमानो का कड़ा विरोध जताया जा रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने कांग्रेस सरकार व बिजली विभाग के इस फैसले को शहीद का अपमान बताया है।


प्रदेश के राज्यपाल को डीसी सिरमौर के माध्यम से भेजे ज्ञापन में पड़दूनी पंचायत के प्रतिनिधियो में सरकार के फैसले की  कड़ी आलोचना की है।

सरकारी आदेशों के अनुसार शहीद कुलविंद्र सिंह स्मारक हाई स्कूल गिरी पॉवर हाउस को बन्द कर दिया गया है। बिजली विभाग के अफसरों द्वारा जारी आदेर्शो में कहा गया है कि अब इस स्कुल में 31मार्च 2026 तक कक्षाएं चलेंगी।

इस पाठशाला में तीन ग्राम पंचायतो के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।  ज्ञापन में कहा गया है कि 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद कुलविंदर सिंह ने इसी पाठशाला से  10वीं श्रेणी तक की शिक्षा ग्रहण की थी। कारगिल युद्ध में जब इस स्कूल में पढ़े कुलविंद्र सिंह में शहादत पाई तो उस समय  सरकार ने इस पाठशाला को शहीद कुलविन्द्र सिंह के नाम से उनके सम्मान नामकरण किया था।  


इस पाठशाला को बन्द करने से शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ ही नहीं आपूर्ति  शहीद कुलविन्द्र सिंह  का भी अपमान माना जायेगा। ग्रामीणों ने महामहिम राज्यपाल से गुहार लगाते हुए कहा पाठशाला को को बन्द करने के आदेश वापिस लेने के लिए सरकार को गम्भीरता से विचार करने के आदेश जारी करें।


डीसी को ज्ञापन देने गए ग्रामीणों के साथ पहुंचे राज्य भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि स्कुल को बन्द करना ग्रामीणों के साथ धोखा है। सरकार शहीद कुलविंद्र सिंह का अपमान कर रही है। बिंदल ने कहा शहीद के नाम से बने इस स्कुल को बचाने के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं ।