नाहन: बीआरसी इंस्टीट्यूट टेलेंट सर्च एग्जाम, 700 छात्रों ने भाग लिया..

नाहन: बीआरसी इंस्टीट्यूट टेलेंट सर्च एग्जाम, 700 छात्रों ने भाग लिया..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 दिसम्बर : 
उत्तर भारत के जाने माने कोचिंग संस्थान. बी. आर.सी. इन्स्टीट्‌यूट द्वारा टेलेंट सर्च परीक्षा 2025-26 का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलो से लगभग. 700 से ज्यादा विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया बी. आर. सी इन्स्टीट्यूट प्रत्येक वर्ष टेलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन करवाता है जिसमें उत्तीर्ण छात्रों को बेहतरीन कोचिंग का अवसर तथा आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट, एनडीए, निफ्ट आदि की - तैयारी करवाई जाती है।  

बीआरसी के कॉर्डिनेटर पवन कुमार ने बताया कि टेलेंट सर्च परीक्षा जिला सिरमौर में नाहन, सराहाँ धौलाकुओं आदि केन्द्रों पर आयोजित की गई जिसमें कक्षा नौ कक्षा दस प्लस वन व प्लस र के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया कई बी. आर. सी.  लगभग 25 वर्षों से बीन आर. सी. इन्स्टीट्यूट टेलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन कर रहा है यह परीक्षा प्रतिवर्ष दिसंबर माह में कराई जाती है.
 कॉर्डिनेटर ने बताया किइस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतीभा को दूढना एवं उसको निखारना है ताकि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके
हर साल की तरह इस वर्ष भी बी. आर. सी. इन्स्टीट्‌यूट के छात्रों ने जेईई, नीट निफ्ट एवं एन डी ए परीक्षाओं में अपना परचम लहराया

इस उपलब्धि कारण संस्थान के अध्यापको का कठोर परिश्रम, अनुशासन, अच्छा स्टडी मैटिरियल आदि है.
स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षा में प्रथम तीन छात्रो को नकद पुरस्कार एवं बी० आर० सी० में कोचिंग लेने पर छात्रवृति प्रदान की जाती है।