जिलावासी 13 अगस्त को लें नशा मुक्त भारत की ई-शपथ - उपायुक्त

उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में 1 अगस्त से 31 अगस्त, तक चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है, जिसमें जिला के स्कूलां, कॉलेजों में प्रतियोगिताएं, सेमिनार, वेबिनार, ड्रांईग कंपीटिशन, कार्यशालाएं, रैलियां व नुक्कड़ नाटक तथा मैराथन, वॉकथॉन आदि का आयोजन कर लोगों को विशेश कर युवाओं को नशे के दुश्प्रभाव व रोकथाम की जानकारी प्रदान की जा रही है।