अक्स न्यूज लाइन नाहन, 08 अगस्त :
उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 10 व 11 अगस्त, 2025 को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 10 अगस्त को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह शिलाई में जन समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे कफोटा के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे तथा उनका निराकरण करेंगे।