एसएफआई ने छात्र मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

अक्स न्यूज लाइन शिमला 28 जुलाई :
आज SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्र मांगो को लेकर विश्वविद्यालय अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन दिया। इस पर बात रखते SFI कैम्पस उपाध्यक्ष योगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हाल ही में Ph.D के लिए दाखिले किए जा रहे हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा EWS श्रेणी के लिए एक भी सीट नहीं निकाली है जिसके चलते छात्रों के बीच काफी निराशा है।
कैंपस उपाध्यक्ष योगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन Ph.D सीट आबंटन में 103वें संवैधानिक संशोधन को दरकिनार कर रहा है। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने EWS की सीट नहीं निकाली हैं और दूसरी और सुपरनन्यूमरी सीट्स को हर विभाग में बढ़ाकर अपने चहेतों को दाखिला देने का काम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय करने जा रहा है। . इसके अलावा दूसरी मांग यह थी कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय रीजनल सेंटर धर्मशाला में लोक प्रशासन विभाग की नियमित कक्षाएं पिछले 2 साल से नहीं लग रही हैं।
इस वर्ष हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय खनियारा में लोक प्रशासन विभाग काउंसलिंग के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें 21 छात्रों ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किए थे। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन आने के बावजूद भी छात्रों की काउंसलिंग नहीं करवाई है और अभी तक नियमित कक्षाएं लगाने के लिए कोई नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं निकाली है। इस पर SFI का मानना है कि यह विश्वविद्यालय द्वारा रीजनल सेंटर खनियारा में लोक प्रशासन विभाग को बंद करने की मंशा को दर्शाता है। SFI की मांग है कि जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय रीजनल सेंटर धर्मशाला में लोक प्रशासन विभाग की नियमित कक्षाएं लगाई जाएं।. तीसरी मुख्य मांग यह थी कि विश्वविद्यालय में नया सत्र शुरू हो गया है और अभी तक विश्वविद्यालय में पिछले सत्र के पास हुए छात्रों के फाइनल सबमिशन नहीं हुई है। छात्र अपने फाइनल वायवा के इतंजार कर रहे हैं। अतः SFI ने यह मांग रखी कि शीघ्र सभी विभागों के फाइनल वायवा करवाए जाएं ताकि छात्रों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।