नाहन: एसडीएम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया सुन्दर बाग़ निवासियों ने: नगर परिषद से एक्शन लेने की गुहार..नीजि घर में पाले जा रहे कुत्तों का मामला..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 सितम्बर :
शहर के सुंदर बाग़ कॉलोनी में एक नीजि घर में सालों से पाले जा रहे तय संख्या से ज्यादा कुत्तोँ को शिफ्ट करने के एसडीएम कोर्ट के फैसले का यहां के प्रभावित निवासियों ने स्वागत किया है । एसडीएम कोर्ट ने 26 अगस्त को अपने फैसले में 7 दिन के भीतर तय संख्या से ज्यादा कुत्तों का शिफ्ट करने के आदेश दिए थे ।
मीडिया से रूबरू होकर किरण बिन्द्रा, शेफाली मित्तल ,रितु गुप्ता, मोनिका, राधिका विज व अन्य महिलाओं ने कहा कि एसडीएम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वो स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने में नगर परिषद से गुहार लगाते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले तत्काल लागु किया जाए । निवासियों ने नगर परिषद के एसईओ से गुहार लगाई कि एसडीएम कोर्ट के फैसले को जल्द से लागु किया जाए। क्योंकि अपने स्तर पर मकान मालिक ने कोई कदम अभी तक नहीं उठाया है ।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि भारी संख्या में एक मकान में रखे गए भारी संख्या में कुतों से गली में सालों से निकलना खतरे से खाली नहीं है। खासतौर से स्कुल आने जाने वाले बच्चों पर कुत्ते झपट रहे है। गली में गन्दगी फैली रहती है । आसपास रहने वाले लोगों को कुत्तों के शोर मचाने से रातभर परेशानी उठानी पड़ रही है। घरों में गन्दगी ब बदबू का अलग है सामान कर पड़ रहा है । मांग की गई है कि जल्द से जल्द लोगों को इन मुश्किलों से बाहर निकला जाए।
नगर परिषद के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी सजंय कुमार ने बताया कि एसडीएम कोर्ट के फैसले के अनुसार सुंदर बाग़ में स्थित मकान मालिक को एक बार से फिर नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि तत्काल तय संख्या से अधिक कुतों को हटालें। अन्यथा एसडीएम कोर्ट के आदेशों अनुसार कारवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि उप्पर कोर्ट से कोई स्टे नहीं मिला है।