अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 9 सितंबर :
जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा विकास खंड की ग्राम पंचायत दूनी में संकल्प HEW मिशन शक्ति के तहत आज एक दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक कल्पा, कृष्ण मणि ने उपस्थित जनसमूह को महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, समाज में बेटियों को समान अधिकार एवं अवसर प्रदान करने पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं व बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने और उनके अधिकारों की रक्षा बारे महिलाओं को अवगत करवाना है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को आर्थिक सहायता व पोषण संबंधी सहयोग, बेटियों को बेटों के बराबर सम्मान व शिक्षा का अवसर देना, महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर प्रदान करने जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दूनी के प्रधान श्री दिवान सिंह, उपप्रधान श्री सोम चन्द्र, पूर्व महिला मण्डल प्रधान एवं पर्यवेक्षक कल्पा तथा जिला किन्नौर के मिशन शक्ति से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।