नाहन : आगामी 4 जनवरी को नाहन में आयोजित होगा किसान मेला

नाहन : आगामी 4 जनवरी को नाहन में आयोजित होगा किसान मेला

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 31 दिसंबर : 


हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (जायका) द्वारा आगामी 4 जनवरी,2026 को एसएफडीए हॉल नाहन में किसान मेला आयोजित किया जाएगा।


कृषि अधिकारी खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई नाहन डॉ. ऋषभ ने बताया कि इस किसान मेला में जिला सिरमौर, सोलन तथा शिमला के कुपवी व नेरवा के लाभार्थी किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों की जानकारी व कृषि विशेषज्ञों के साथ विशेष संवाद भी किया जाएगा।