ब्रहमाकुमारीज़ ने जेल में बंद कैदियों को राखी बाँधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया

अक्स न्यूज लाइन नाहन 8 अगस्त :
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रहमाकुमारीज़ संस्था द्वारा केंद्रीय जेल नाहन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहनों ने जेल में बंद कैदियों को राखी बाँधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति के प्रति भी जागरूक किया गया, जिसमें कैदियों को नशे की बुराइयों और आध्यात्मिक जीवन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
ब्रहमाकुमारीज़ की ओर से बी के रमा दीदी ने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के प्रेम का त्योहार नहीं, बल्कि यह आत्मिक सुरक्षा, नैतिक मूल्यों और आत्मिक उन्नति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल शरीर को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि आत्मा को भी कमजोर करता है।कार्यक्रम में जेल प्रशासन की ओर से जेल अधीक्षक भ्राता भानु प्रताप शर्मा ने ब्रहमाकुमारीज़ संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी कैदियों को राखियाँ बाँधी गईं एवं नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा भी कारवाई गई। इस आयोजन से जेल परिसर में एक भावनात्मक और आत्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। इस कार्यक्रम में बी के दीपशिखा,बी के शिवानी,बी के प्रियंका,नीलम चौहान, ईश्वरीय माता, ओम प्रकाश भाई मौजूद रहे।