ज्वलंत मुद्दा :मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार.. पहले पार्किंग की सुविधा तो दीजिए, फिर चालान करें...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 जुलाई :
मेडिकल कॉलेज नाहन अस्पताल आने वाले सैंकड़ों रोगी, तामिरदार पिछले कई सालों से कॉलेज की तय पार्किंग सुविधा न होन से मजबूरन आसपास सड़कों के किनारे अपने वाहन खड़े कर रहे हैं। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि फिलहाल मेडीकल कॉलेज अस्पताल के आसपास एक बड़ी।पार्किंग बनाई जाए। ताकि सड़कों पर मजबूरन वाहन पार्क न करने पड़े। अभी तो आलम यह है कि अपना इलाज कराने जाओ और पार्किंग का जुर्माना भुगतो।
आलम यह है कि पिछले साल से कॉलेज भवनों का निर्माण ठप्प पड़ा है और सरकार ने कॉलेज को यहां से शिफ्ट करने के फरमान जारी कर रखें है ऐसे फिलहाल कोई बड़ी पार्किंग बनाने की उम्मीद बची ही नहीं है।
उधर रोजाना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए आने सैंकड़ों मरीजों उनके अभिभावकों के लिये पार्किंग की कोई तय व्यवस्था नही है। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के भारी संख्या आने आने वाले वाहनों दी गई जगह भी काफी कम है। यही वजह है कि मेडीकल कॉलेज के लिए जाने वाले गन्नूघाट, वेटनरी अस्पताल वाया डीसी रेजिडेंस ,गर्ल स्कुल के पीछे, पुलिस चौकी तक वन वे घोषित इस सड़क की एक लेन पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल आने वाले लोगों को मजबूरन अपने वाहन पार्क करने पड़ रहे हैं।
वैसे भी गन्नू घाट से वाया वेटनरी अस्पताल फिर मेडीकल कॉलेज मार्ग वीआईपी रोड भी है। आगे चलकर सर्किट हाउस है। आरोप है कि जिस श्रेणी का वीआईपी आता है उस स्तर की सख़्ती पुलिस यहां वाहन चालकों पर करती है। वीआईपी लोगों को सुख देने के लिए वाहनों से अटी यह सड़क खाली करवा दी जाती है। तब अस्पताल में इलाज के लिए आये लोग ओर दुःखी होते हैं।
--लोग वहाँ अपनी ख़ुशी से नहीं बल्कि अपनी मजबूरी में गाड़ी खड़ी करते हैं इलाज के लिए आने वाले लोगों को तंग किया जा रहा है । अढ़ाई बीत जाने के बाद भी विधायक नाहन मेडिकल कॉलेज की इतनी ख़ाली पड़ी ज़मीन पर एक बड़ी पार्किंग का निर्माण नहीं करवा सके। पुलिस के चालान किसी समस्या का हल नही है। सरकार पहले यहाँ पार्किंग की सुविधा दे।
भावन शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत नव निर्माण संघ नाहन