रोटरी क्लब ने जमटा के समीप किया पौधारोपण, वन विभाग की भूमि पर लगाए अलग-अलग प्रजाति के 132 पौधे

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 जुलाई :
रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज महीपुर रोड पर जमटा के समीप वन विभाग की भूमि पर अलग-अलग प्रजाति के 132 पौधे रोपित किए गए।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान की शुरुआत सिरमौर के अरण्यपाल बसंत किरण बाबू ने औषधीय हरड़ का लगाकर की। इस पौधारोपण कार्यक्रम में छात्र और सरकारी कर्मचारी,नर्सिंग कॉलेज नाहन के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया तथा नीम, हरड़ और आंवला जैसे औषधीय पौधे रोपकर इस कार्यक्रम को उत्सवमय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान बसंत किरण बाबू ने रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना की तथा विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष वृक्षारोपण जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।