कोली समाज सामाजिक कुरुतियों को समाप्त करने के लिए कृतसंकल्पः 15 सितम्बर तक चलाया जाएगा सदस्यता अभियान- वीरेंद्र कश्यप

कोली समाज सामाजिक कुरुतियों को समाप्त करने के लिए कृतसंकल्पः 15 सितम्बर तक चलाया जाएगा सदस्यता अभियान- वीरेंद्र कश्यप

अक्स न्यूज लाइन  नई दिल्ली  06 सितम्बर :
समाज में फैली कुरुतियों को समाप्त करना जरुरी है और समाज के सभी वर्गों को इसे खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। यह बात दिल्ली में हुए एक सामाजिक कार्यक्रम में बोलते हुए, अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद (हि.प्र.), वीरेंद्र कश्यप ने अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अस्पर्श्यता समाप्त नहीं हो सकी है, अनुसूचित जाती व् जान जाती के लोगों के साथ आज भी अमानवीय व्यवहार होता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह नशे के बढ़ते हुए प्रकोप को समाप्त करने के लिए आगे आये। 

कश्यप ने कहा कि नशे के कारण अनेकों युवाओं के जीवन समाप्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कोली समाज ने नशे के खिलाफ सारे देश में "नशा मुक्त भारत अभियान" चलाया है और पर्यावरण संरक्षण के लिए" एक पेड़ मी के नाम" कार्यक्रम में भी यह संगठन विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर रहा है जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कोली समाज गत 1 अगस्त से देश भर में संगठन की सदस्यता अभियान 15 सितम्बर तक चला रही है और इसमें देशभर में इस वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है

पूर्व विधायक (यूपी) व् कार्यकारी अध्यक्ष  हरिशंकर माहौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिल्ली प्रदेश में सारा अभियान अच्छे से चल रहा है तथा उन्होंने महिलाओं के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कोली समाज एक संगठित संस्था है और इसी समाज के लिए ही नहीं अपितु सर्व समाज के लिए भी काम कर रही है।

दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष  योगेंद्र माहौर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर से मिले सभी कार्यक्रमों को सारे प्रदेश में पूरी तरह से और सफलतापूर्वक पूर्ण कर रही है। कार्यक्रम के आयोजक और राष्ट्रीय सचिव पूर्व पार्षद श्री देवराज कोली ने भी सभा को सम्बोधित किया ।

इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  दयानन्द कोली, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेश माहौर, जयपाल सिंह कोली महामंत्री, संजय कुमार भारतीय, श्रीमती सोनिया कोली, प्रीतम सिंह, हेमंत माहौर, कन्हैया लाल, पूनम माहौर, बाबू लाल, नन्हे बाबू, PRO किशोरी लाल भी मौजूद