नाहन:पहले महिला को टक्कर मारी, फिर खेत में जा गिरा बाइक सवार, अस्पताल हो गई मौत...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 जनवरी :
पांवटा ब्लॉक में एक मोटर साईकिल सवार ने पहले राह चलती एक महिला को टक्कर मार कर घायल कर दिया और फिर अचानक सड़क के साथ खेत में जा गिरा। इलाज के दौरान अस्पताल में घायल 35 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि बाइक सवार 35 वर्षीय संगत सिंह ने यमुना कंस्ट्रक्शन के पास एक महिला को अपने एक मोटरसाइकिल (A/F रंग काला Hero Splender) ने टक्कर मार
कर घायल कर दिया औऱ बाद मोटरसाइकिल चालक सड़क के साथ बने खेत में गिर जा गिरा। मोटरसाइकिल चालक उसके परिजनों ने अपनी निजी गाड़ी में अस्पताल ले गए।
एसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक संगत सिंह पुत्र श्री राम दास, निवासी हरिपुर टोहाना, डा0 शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुरुवाला पुलिस ने अजय कुमार निवासी गांव किशन कोट राजबन की बयान पर मोटरसाइकिल दुर्घटना के मामले में धारा 281, 125(a) BNS में मुकदमा दर्ज किया है।




