डीसी गंधर्वा राठौड़ ने किया नगर निगम के कार्यों का निरीक्षण
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 24 जनवरी :
उपायुक्त ने दुगनेड़ी में स्थित कचरा प्रबंधन संयंत्र का निरीक्षण भी किया। नगर निगम के कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हमीरपुर शहर के चहुमुखी विकास के लिए जारी सभी कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी तथा वह स्वयं मौके पर जाकर इनकी गुणवत्ता का जायजा लेंगी। उन्होंने कहा कि शहर के कचरे के सही एवं प्रभावी निष्पादन के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे तथा इसके प्रति आम नागरिकों को भी जागरुक किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त राकेश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, सहायक अभियंता अश्वनी ठाकुर, नियोजन अधिकारी जगदीप सिंह और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।





