अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 जनवरी :
रोड सेफ्टी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद विशाल तोमर ने शहर की पार्किंग समस्या पर प्रशासन द्वारा किए गए निरीक्षण का स्वागत कर शहर की इस विकराल समस्या के समाधान के लिए 'नाहन फाउंड्री' की खाली पड़ी भूमि के सदुपयोग का प्रस्ताव एक बार फिर दोहराया है।
विशाल तोमर ने कहा कि शहर के मध्य स्थित कई बीघा फाउंड्री भूमि वर्तमान में बेकार पड़ी है और वहां लगा टनों लोहा (स्टील) देखरेख के अभाव में सड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि इस लोहे को बेचकर प्राप्त राजस्व से यहाँ एक विशाल पार्किंग स्थल विकसित करे। वहीँ नया बाजार चौक स्थित फाउंड्री के जर्जर खंडहर को गिराकर वहां दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनाई जाए, जिससे बाजार में पैदल चलना सुगम होगा। वर्तमान में इस जर्जर भवन में लोग कचरा फेंक रहे हैं जिससे वहां गंदगी का ढेर लगा रहता है; इसे पार्किंग में बदलना ही इस स्थान को साफ-सुथरा रखने का सबसे सटीक समाधान है।
पूर्व पार्षद ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भी कई बार जिलाधीश (DC) के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। तोमर ने जोर देकर कहा कि नाहन की सड़कों को वाहन-मुक्त करने और जाम से निजात दिलाने के लिए फाउंड्री की जमीन को पार्किंग में बदलना शहर के हित में सबसे बड़ा फैसला होगा। इससे नाहन का ऐतिहासिक स्वरूप भी सुरक्षित रहेगा और स्थानीय निवासियों व व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।