तकनीकी कर्मचारी संघ नाहन ने कच्चा टैंक विद्युत अनुभाग की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 29 जुलाई :
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ नाहन इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अधिशासी अभियंता मुकेश सिंह और सहायक अभियंता संतोष कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्युत अनुभाग, कच्चा टैंक कार्यालय की अत्यंत खराब स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।
संघ ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि कर्मचारियों और कार्य कुशलता को देखते हुए या तो वर्तमान कार्यालय भवन का तत्काल मुरम्मत किया जाए, या इस अनुभाग को एक सुरक्षित और कार्यात्मक स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। संघ का कहना है कि वर्तमान स्थिति में कार्य करना मुश्किल और असुरक्षित होता जा रहा है।
अधिकारियों ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द से जल्द उचित निर्णय लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष समीर बख्श के साथ जिला कार्यकारी अध्यक्ष रोहित सिमर , नायब कुमार, जय प्रकाश , रविंदर कुमार उपस्थित रहे ।