तीर्थन घाटी के बंजार-बठाहड़ सड़क पर खतरे का कारण बना कैंची मोड़।
अक्स न्यूज लाइन तीर्थन घाटी गुशेनी बंजार(परस राम भारती):
जिला कुल्लू उप मण्डल बंजार की तीर्थन घाटी के बंजार बठाहड़ सड़क मार्ग पर स्थित कैंची मोड़ के समीप हुए भारी भूस्खलन के बाद सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। भूस्खलन के कारण सड़क को भारी क्षति पहुँची है, जिससे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को रोजाना गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार कैंची मोड़ के पास सड़क पर पानी की उचित निकासी व्यवस्था न होने से पूरा मार्ग जलभराव की चपेट में है। सड़क पर लगातार पानी बहने के कारण फिसलन बढ़ गई है और भारी वाहन तक सुरक्षित रूप से चढ़ नहीं पा रहे हैं। कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह से स्लिप ज़ोन में तब्दील हो चुकी है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग सड़क में पानी निकासी के लिए पहले से बने कलवट खोलने नहीं दे रहे है, जिस कारण समस्या विकारल होती जा रही है। स्थानीय लोग समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुके है। गत दिनों बठाहड़ में हुए प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के दौरान भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठा था, लेकिन धरातल स्तर पर इस कार्य में अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष के साथ-साथ भय का माहौल भी बना हुआ है।
तीर्थन घाटी की इस गंभीर समस्या को देखते हुए प्रधान ग्राम पंचायत शिल्ली शेतू देवी तथा प्रधान ग्राम पंचायत तुंग, घनश्याम ठाकुर ने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से उप-मंडल अधिकारी बंजार एवं लोक निर्माण विभाग बंजार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सड़क की शीघ्र मरम्मत, जल निकासी की समुचित व्यवस्था और सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग रखी गई।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि इसी सड़क से होकर गॉड वैली बस प्रतिदिन सुबह लगभग 9 बजे बठाहड़ से बंजार आती है। सड़क की खराब स्थिति के कारण धूल और पानी के छींटों से स्कूली बच्चों के कपड़े पूरी तरह गंदे हो जाते हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती है।
इस विषय पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बंजार ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बंजार को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सड़क को जल्द मरम्मत कर वाहनों के आवागमन के लिए सुरक्षित बनाया जा सके और किसी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
लोक निर्माण विभाग बंजार मण्डल के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने बताया कि बठाहड़ सड़क के कैंची मोड़ पर कार्य प्रगति पर है, पानी निकासी के लिए पाइप उपलब्ध होने पर समस्या को हल किया जाएगा। इन्होने बताया कि जो लोग पुरानी कलवट को खोलने में रुकावट डाल रहे है, उन पर कानून के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।




