अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 17 दिसंबर :
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला के उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई और किन्नौर जिला में नशे की रोकथाम व इसके दुष्प्रभावों बारे लोगों को जागरूक करने के तहत बनाई गई कार्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही चिट्ठा मुक्त हिमाचल की मुहीम के तहत जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में 24 दिसंबर, 2025 को एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से युवाओं को चिट्ठे जैसे जानलेवा नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी स्वस्थ रह सके और एक सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सके।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि जिला में नशे को पूर्णतः समाप्त किया जा सके और युवाओं को नशे की लत से दूर रखकर एक बेहतर स्वास्थ्य व व्यक्तित्व निर्माण के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग को नशे पर पूर्णतः शिकंजा कसने के लिए खुफिया विभाग के साथ बेहतर कार्य योजना तैयार कर ज़मीनी स्तर पर कार्य करने को कहा ताकि जिला किन्नौर में चिट्ठे जैसे खतरनाक नशे के व्यापार को समाप्त किया जा सके।
इसके अलावा नशे की लत को समाप्त करने के लिए पुनर्वास व संवेदीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि युवा एक बेहतर जीवन जीने की और अग्रसर हो सकें और इसे ज़मीनी स्तर पर साकार करने के लिए जिला के कल्पा में शीघ्र ही नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर समाज की मुख्य धारा में लाना है ताकि वे स्वयं को कलंकित न महसूस करें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर एक सशक्त समाज व राष्ट्र निर्माण में भूमिका अदा कर सकें।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में चिट्ठे जैसे जानलेवा नशे पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है और खुफिया विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस नाका के माध्यम से भी नशे की तस्करी को रोकने के लिए निरंतरता के साथ कार्य किया जा रहा है।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी नितिन राणा ने किया और जिला में नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए किए जा रहे कार्यों से उपस्थित जनों को अवगत करवाया।