मॉल रोड़ नाहन: पार्किंग स्लॉट में लगा दिया नो पार्किंग का बोर्ड,पीडब्लूडी की शिकायत एसपी से...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 अक्तूबर :
शहर के मॉल रोड़ पर कुछ अरसा पहले पार्किंग स्लॉट में नो पार्किंग का बोर्ड लगा देने की शिकायत एसपी सिरमौर से की गई है।शिकायत में कहा गया कि यह बोर्ड पीडब्ल्यूडी महकमे ने बदला था।
गौरतलब है कि मॉल रोड पर यह बोर्ड बदलने से भ्रम की स्थिति पैदा हुईं कि नो पार्किंग को पार्किंग में बदला गया है। क्योंकि वर्तमान में एक बार फिर पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है।]
गौरतलब है कि वर्ष 2006 में डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट के शहर में घोषित परकी सॉल्ट्स में यहां मॉल रोड़ पर अनुराग स्टूडियो के नजदीक 4-5 लाइट व्हीकल, 10 टू व्हीलर पार्क किए जा सकते हैं।
उधर रोड सेफ्टी क्लब के लीगल एडवाइजर एडवोकेट शकील अहमद ने बताया कि मॉल रोड पर पार्किंग सॉल्ट में पीडब्ल्यूडी महकमे द्वारा नो पार्किंग का बोर्ड लगा देने की शिकायत एसपी सिरमौर को लिखित रूप से की गई है। उ
न्होंने ने बताया कि वर्ष 2006 में डीएम सिरमौर द्वारा जारी पार्किंग स्लॉट्स की अधिसूचना में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। यह अधिसूचना यथावत है। उन्होंने में कहा कि आसपास के कुछ लोग इसकी मुद्दा बना रहे हैं जोकि सही नहीं है।मॉल रोड के इस पार्किंग सॉल्ट् में 4-5 लाइट व्हीकल व 10 टू व्हीलर पार्क करने की अनुमति है।



