नाहन: 25.10 ग्राम स्मैक पकड़ी, पांवटा में बाता पुल पर धरा आरोपी..

नाहन: 25.10 ग्राम स्मैक पकड़ी, पांवटा में बाता पुल पर धरा आरोपी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  24 अक्तूबर  :  

 पांवटा पुलिस के SPECIAL DETECTION CELL ने एक बार फिर से नशा तस्करों की कमर तोड़ते हुए स्मैक/चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ने में बाजी मारी है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बाता पुल पर आबिद पुत्र मकसूद के कब्जे से 25.10 ग्रामीण स्मेक पकड़ी है। आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया है। पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकूर ने बताया कि बीती रात  बाता पुल पर  गुप्त सूचना के आधार पर आबिद पुत्र मकसूद निवासी गांव भगवानपुर डा. पुरुवाला तह. पांवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्जा मे 25.10 ग्राम स्मैक  बरामद की गई है। 
 आरोपी के खिलाफ  पुलिस थाना पांवटा साहिब मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है