जाहर वीर युवा क्लब खिजवाडी ने एक पेड़ के माँ के नाम पर किया पौधारोपण

जाहर वीर युवा क्लब खिजवाडी ने एक पेड़ के माँ के नाम पर किया पौधारोपण
अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 सितंबर : 
नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से पर्यावरण को बचाने क़े लिए जाहर वीर युवा क्लब खिजवाडी ने विभिन प्रकार के पौधे एक पेड़ माँ क़े नाम पर लगाये  जैसे चीड़, देवधार, बान, भियुल और तून, के 200 विभिन्न प्रकार के पोधे लगाये गयें।
 युवा क्लब के प्रधान राजेन्दर कुमार, सचिव कवर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज, मिडिया प्रभारी सुमेऱ ऑडिटर वीरेंदर एवं  अन्य कार्यकारणी सदस्य गोविन्द, फ़क़ीर चंन्द, बब्लू, जॉगिंदर, रमन,बाबू राम, विपन, छज्जू राम, रोहित्त, इशान्त आदि मौजूद रहे।