अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 30 अगस्त :
उपायुक्त तोरुल रवीश ने भारी वर्षा प्रभावित क्षेत्रों आवश्यक सेवाओं की बहाली को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जिले में सड़क बहाली का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है। मनाली -अलेउ- कुल्लू मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया नगय है । बाह्णु पुल की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चला है जिसके आज देर शाम तक बहल करने का लक्ष्य है । कुल्लू मनाली के मध्य लेफ्ट और राइट बैंक दोनों पर कनेक्टिविटी को बहाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 03 का लगभग 100 किलोमीटर का भाग विभिन्न जगहों पर क्षतिग्रस्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिले में सभी कार्यों की बहाली तेजी से चल रही हैं। मनाली में जल शक्ति विभाग की पेयजल की योजना को रविवार तक सुचारू रूप से चला दिया जाएगा। बंजार व सैंज को छोड़कर बाकी जगह बिजली की बहाली भी पूरी तेजी के साथ की जा रही है जो काफी हद तक बहाल की गई है ।
उन्होंने जानकारी दी कि जिले में अभी कुल 175 सड़कें बंद हैं जिनमे बहाली का कार्य चल रहा है । कुल्लू सर्कल के बंजार उपमंडल में 45 सड़कें, कुल्लू उपमंडल में 37 सडकें , मनाली उपमंडल में 26 तथा आनी-निरमंड में 67 सड़कें बंद हैं।
उन्होंने कहा कि जिला में 189 डीटीआर तथा 33 पानी की स्कीमें प्रभावित हैं। जिनकी बहाली युद्धस्तर पर चल रही है। कुल्लू से मंडी के बीच सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर वाहनों की आवाजाही का प्रबंधन किया जा रहा है