8.90 ग्राम स्मैक पकड़ी: भगवान पुर निवासी धरा....

8.90 ग्राम स्मैक पकड़ी: भगवान पुर निवासी धरा....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 अगस्त :
पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त  के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पीपली वाला में एक नशा तस्कर के कब्जे से 8.90 ग्राम समेक पकड़ी है।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी  मुकाबिर खान S/O याफिद अली निवासी गांव भगवानपुर डाक0 पुरुवाला कांशीपुर तह0 पांवटा साहिब के कब्जा से मुकाम पीपलीवाला में 8.90 gram  स्मैक/हैरोईन बरामद हुईं है । आरोपी मुकाबिर खान के विरुद्ध ND&PS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।