नाहन : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपायुक्त कार्यालय में दिलाई गई मतदाता शपथ
अक्स न्यूज लाइन नाहन, 24 जनवरी :
प्रियंका वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह बिना किसी दबाव के अपने विवेक से मतदान करे। उन्होंने सभी से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा, सहायक आयुक्त उपायुक्त विवेक शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन विजय कुमार उपस्थित रहे।





