अक्स न्यूज लाइन शिमला 23 अगस्त :
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां जिला शिमला में नए मतदान केंद्र बनाने और मौजूदा मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष जिला शिमला में मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण बारे निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
6 नए मतदान केंद्र बनाने के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
बैठक में बताया गया कि प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार जिला शिमला में विभिन्न स्थानों पर 6 नए मतदान केंद्र बनाए जाने हैं जिनमें 60-चौपाल के आहोंग गांव के बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला आहोंग में नया मतदान केंद्र 108ए-आहोंग तथा गांव डाक शरड़ में भी बुजुर्ग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला डाक शरड़ में नया मतदान केंद्र 128ए-डाक शरड़ बनाए जाने प्रस्तावित है। इसी प्रकार, 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 11-सुन्नी में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण 1 नया मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुन्नी में 11(ए)-सुन्नी-II बनाया जाना प्रस्तावित है। 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के तहत 103 मंढोल में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण 1 नया मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल (पश्चिमी भाग) में 103(ए)-मंढोल-II तथा मतदान केंद्र 125-नंदपुर में मतदाता संख्या लगभग 1200 होने वाली है इसलिए सेक्शन 1-बडियार, 2-सनोली और 5-शलार के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंदपुर (पश्चिमी भाग) में नया मतदान केंद्र 125(ए) नंदपुर-II बनाया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह, 66-रामपुर (अनुसूचित जाती) विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केंद्र 50-दत्तनगर में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण 1 नया मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर-II में मौजूदा मतदाता के लिए नया मतदान केंद्र 50(ए)-दत्तनगर-II बनाया जाना है।
6 मतदान केंद्रों का होना है युक्तिकरण
बैठक में बताया गया कि जिला शिमला के मतदान केंद्रों का युक्तिकरण भी प्रस्तावित है जिनमें 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 127-कोटि के सेक्शन पेन्सीजल को मतदान केंद्र 128-बजोआ (राजकीय प्राथमिक पाठशाला बजोआ) में बदलने का प्रस्ताव है। इसी प्रकार, 62-कसुम्पटी के मतदान केंद्र 77-पटयोग-VII में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण इसके सेक्शन अप्पर कंगनाधार को मतदान केंद्र 76-पटयोग-VI में बदलने तथा ,मतदान केंद्र 79-सरघीन के सेक्शन माथी देवी निवास क्षेत्र पंथाघाटी और जग्गर नाथ निवास क्षेत्र पंथाघाटी को मतदान केंद्र 82-मेहली-II में बदलने का प्रस्ताव है। इसी तरह, 64-शिमला (ग्रामीण) के मतदान केंद्र 4-मँढोलघाट के 4 सेक्शन सैंज को मतदान केंद्र 3-मछरयाना, जूनि कलां को मतदान केंद्र 5-कंडोला और जूनि खुर्द व काटली को मतदान केंद्र 6-जमोग में बदलने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
14 मतदान केंद्र भवनों को बदला जाएगा दूसरे भवन में
बैठक में बताया गया कि जिला के कुल 14 मतदान केंद्रों को उनके भवन की दयनीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए दूसरे भवन में बदला जाना है जिसमें 60-चौपाल विधानसभा केंद्र के मतदान केंद्र 63-घरीण को मौजूदा राजकीय प्राथमिक पाठशाला घरीण के निर्माण कार्य के चलते राजकीय मिडिल स्कूल में बदला जाना है। इसी तरह, 62-कसुम्पटी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 65-विकासनगर कार्यालय वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत् मण्डल न-ll ब्लॉक न0-8 पहली मंजिल शिमला विकास प्राधिकरण परिसर कसुम्पटी को समार्ट सिटी भवन (धरातल मंजिल) कसुम्पटी मैन बाज़ार के भवन में तथा 86-पुजारली के मौजूदा मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला मझार (पुजारली) को महिला मण्डल भवन मझार (पुजारली) में स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है। 64-शिमला (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केन्द्र 76-टूल (शकराह-I) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शकराह (पूर्वी हिस्सा) से राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरमाना में बदला जाना है। इसी तरह, मतदान केन्द्र 77-टूल (शकराह-II) के सेक्शन जधोग, भलोगड़ी, झाखड़ी निचली, चोवरी तथा कश्याड़ को मतदान केन्द्र 76-टूल (शकराह-I) (राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरमाना) में शामिल किया जाना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में, 65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केन्द्र 42-कोटी (राजकीय उच्च पाठशाला कोटी) को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटी में, मतदान केन्द्र 47-गरावग (शाहुन) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौनी (गरावग) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौनी (गरावग) के नए भवन में, मतदान केन्द्र 63-कुठारी (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठारी) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठारी के नए भवन में, मतदान केन्द्र 65-खलाई (राजकीय मिडिल स्कूल खलाई) को राजकीय प्राथमिक पाठशाला खलाई में, मतदान केन्द्र 75-कशेनी (सामुदायिक केन्द्र कशेनी) को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कशेनी में, मतदान केन्द्र 88-पौता (राजकीय प्राथमिक पाठशाला धार) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में, मतदान केन्द्र 120-झाल्टा (राजकीय प्राथमिक पाठशाला झाल्टा) को राजकीय मिडिल स्कूल झाल्टा में तथा मतदान केन्द्र 128-कुड्डू (राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुड्डू) को पंचायत घर कुड्डू में स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है।
67-रोहडू विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केन्द्र 92-चिढ़गांव को पंचायत समिति भवन चिढ़गांव से नगर पंचायत भवन चिढ़गांव में तथा मतदान केन्द्र 117-लरोट को राजकीय प्राथमिक पाठशाला लरोट से वन विश्राम गृह लरोट में स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है।
मतदान केंद्रों के नाम को लेकर न हो मतदाताओं में कोई उलझन
उपायुक्त ने कहा कि कई बार मतदान केंद्रों के नाम में बदलाव किया जाता है जिससे मतदाताओं में उलझन की स्थिति पैदा होती है। उन्होंने निर्वाचन विभाग के सभी अधिकारियों को ऐसी स्थिति में सम्बंधित क्षेत्र के मतदाताओं की इसकी पूरी जानकारी देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि मतदान के दौरान किसी भी असमंजस की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि कई बार किसी कार्यालय या भवन का नाम बदल दिया जाता है या फिर किसी स्कूल का उन्नयन हो जाता है जिससे मतदाताओं में उलझन पैदा होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मतदाता को दी जाने वाली वोटर स्लिप में नए नाम के साथ पुराना नाम भी लिखा जाए।
उपायुक्त ने नवनियुक्त सभी इलेक्शन कानूनगो से सीधा संवाद करते हुए कहा कि किसी भी नए मतदान केंद्र बनाने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के पहले पिछले 2 लोकसभा और 2 विधानसभा चुनावों की मतदाता प्रतिशत अवश्य जांच लें और उसके पश्चात ही आगामी कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त, अपने क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर जा कर उनकी स्थिति का जायजा लें और नए भवनों की पहचान भी करें ताकि समय आने पर उन्हें स्ट्रांग रूम या अन्य कार्य के लिए इस्तेमाल में लाया जा सके।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी गई। सभी प्रस्तावों को आगामी कार्यवाही हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेजा जायेगा और चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावों के स्वीकृत होने के बाद मतदान केन्द्रों की सूची को प्रकाशित किया जाएगा।
यह भी रहे उपस्थित
बैठक सीपीआईएम से सुनील वशिष्ट, बीजेपी से राजीव पंडित और श्रवण कुमार, बीएसपी से हरीश, कांग्रेस से सुरेश कुमार सहित निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।