फर्जी वोटर लिस्ट से लोकतंत्र पर वार, सच उजागर होने से बौखलाई केन्द्र सरकार: मुकेश अग्निहोत्री

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आज देश के सामने कई खामियों को उजागर किया है, जिनमें वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और कई व्यक्तियों के नाम गलत तरीके से दर्ज किए जाने जैसी बातें शामिल हैं। इसके खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है, किन्तु केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की आवाज को इस तरह दबाने की कोशिश न केवल अलोकतांत्रिक है बल्कि यह दर्शाता है कि सरकार सच से डर रही है। सच की लड़ाई को कोई ताकत नहीं रोक सकती और न ही भारत की आवाज को खामोश किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेंगे और देश की जनता को इन सच्चाइयों से अवगत करवाते रहेंगे। फर्जी वोटर लिस्ट, सत्ता का दुरुपयोग और विपक्ष की आवाज दबाना यह सभी इस बात के प्रमाण हैं कि केंद्र सरकार पारदर्शिता से भाग रही है।