मेडिकल कॉलेज नाहन:अतिरिक्त पर्ची पर 10 रुपये की वसूली पर रोक लगी..

मेडिकल कॉलेज नाहन:अतिरिक्त पर्ची पर 10 रुपये की वसूली पर रोक लगी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  01 सितम्बर :

मेडिकल कॉलेज नाहन में ईलाज के लिए आने वाले रोगियों से अतिरिक्त पर्ची बनवाने पर 10 रूपए की वसूली पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने रोक लगा दी है। गौर तलब है कि कुछ महीने से सरकार के आदेशों पर नई रोगी पर्ची बनवाने के लिये 10 रुपये की वसूलने शुरू कर दिये गए थे।

जिसका शहर की सामाजिक संस्था डी डी पी वेलफेयर सोसायटी ने कड़ा विरोध जताया था और मेडिकल कालेज प्रिंसिपल से मिलकर अतिरिक्त पर्ची के लिए वसूले जा रहे 10 रुपए का शुल्क वापस लेने की गुहार लगाई थी। सोसायटी के प्रयासों से मरीजों को अब अतिरिक्त पर्ची के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी।

इस निर्णय से मरीजों को  लाभ होगा,  डी डी पी वेलफेयर सोसायटी के इस प्रयास की सराहना की जा रही है, जो मरीजों के हित में काम कर रही है। सोसायटी के इस कदम से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले रोगियों को अतिरिक्त पर्ची के नाम 10 रुपये की लग रही आर्थिक चपत से राहत मिली है।