यशोवर्धन अत्री ने स्टेट योगासन स्पोर्ट्स में लगाई स्वर्ण पदकों की हैट्रिक, चमकाया हमीरपुर का नाम

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 22 अगस्त :
दो दिवसीय छठी योगासन स्टेट स्पोर्ट्स प्रतियोगिता जिसमें विभिन्न वर्गों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग डेढ़ सौ से अधिक चुने हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए हिम अकादमी विकासनगर के छात्र योगासन खिलाड़ी यशोवर्धन अत्री ने एक बार फिर जिला का नाम रोशन किया है यशोवर्धन अत्री ने 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग में (1) बैकवर्ड वेंडिंग (2) ट्रेडिशनल योगासन (3) ट्विस्टिंग बॉडी तीन अलग-अलग इवेंट कैटिगरी में भाग लेकर तीनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर , स्वर्ण पदकों की हैट्रिक का कीर्तिमान स्थापित कर, प्रदेश में जूनियर वर्ग में अपनी सर्वश्रेष्ठता सिद्ध की*।
हिम अकादमी विकास नगर , हमीरपुर के 11वीं कक्षा छात्र यशोवर्धन अत्री ने पिछले खेल वर्ष में भी जिला स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पदक जीतकर अपने माता-पिता, गुरुजनो, स्कूल, जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया था। 16 वर्षीय यशोवर्धन ने जनवरी 2025 में सिंगापुर में हुई ,10th एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में योगा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 से 17 आयु वर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था।और वर्तमान खेल सत्र में भी पहले जिला और अब प्रदेश प्रतियोगिता में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाकर सत्र की शानदार शुरुआत की है।
यशोवर्धन अत्री ने कहा कि वह प्रतिदिन अपना प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास करते हैं व इस दौरान उन्हें अपने माता-पिता व स्कूल प्रबंधन का पूरा सहयोग मिलता है यशोवर्धन ने बताया कि वह कड़ा अभ्यास कर रहे हैं ताकि वे आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन दोहरा सकें, प्रदर्शन में सुधार कर सकें और अपने राष्ट्र का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर सके यशोवर्धन अत्री के पिता नरेंद्र अत्री भी एथलेटिक्स,जूडो,हाकी व क्रिकेट में जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी खेल प्रतिभा दिखा चुके हैं एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं।