युको आरसेटी सिरमौर द्वारा आईटीआई नाहन में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 अक्टूबर :
सतर्कता जागरूकता सप्ताह सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन, यानी 31 अक्टूबर, के सप्ताह में मनाया जाता है। यह दिवस उनकी ईमानदारी के प्रति प्रतिबद्धता और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले एक नेता के रूप में उनकी भूमिका का सम्मान करता है।
इसका आयोजन आईटीआई नाहन एवं परशुराम आईटीआई में किया गया। इस अवसर पर आई.टी.आई के प्रधानाचार्य असरफ अली, मनीषा एवं स्टाफ और परशुराम आईटीआई के देवेंद्र, डिंपल एवं स्टाफ और आरसेटी सिरमौर स्टाफ तथा सभी आईटीआई छात्र उपस्थित रहे।



