युको आरसेटी सिरमौर द्वारा आईटीआई नाहन में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

युको आरसेटी सिरमौर द्वारा आईटीआई नाहन में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 अक्टूबर : 

 
युको आरसेटी सिरमौर द्वारा सतर्कता जागरूकता आयोजित किया गया जिसकी थीम है "हमारी साझा जिम्मेदारी शपथ और सलोगन प्रतियोगिता एलडीएम सिरमौर सनोज सिंह तथा यूको आरसेटी के निदेशक मंजीत द्वारा दिलायी गयी साथ ही यह बताया गया कि सतर्कता जागरूकता का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही की सामूहिक भावना को बढ़ावा देना है ताकि एक भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण हो सके। यह नैतिक आचरण और सुशासन को बनाए रखने के लिए विभिन्न आउटरीच और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों और कर्मचारियों सहित सभी नागरिकों और हितधारकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करता है।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन, यानी 31 अक्टूबर, के सप्ताह में मनाया जाता है। यह दिवस उनकी ईमानदारी के प्रति प्रतिबद्धता और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले एक नेता के रूप में उनकी भूमिका का सम्मान करता है।

इसका आयोजन आईटीआई नाहन एवं परशुराम आईटीआई में किया गया। इस अवसर पर आई.टी.आई के प्रधानाचार्य  असरफ अली, मनीषा एवं स्टाफ और परशुराम आईटीआई के देवेंद्र, डिंपल एवं स्टाफ और आरसेटी सिरमौर स्टाफ तथा सभी आईटीआई छात्र उपस्थित रहे।