पक्का टैंक परिसर : कबाड़िये ने जड़ा दिया धर्मशाला के गेट पर ताला, नप प्रशासन को शिकायत, हो सकती है पुलिस कारवाई...

पक्का टैंक परिसर : कबाड़िये ने जड़ा दिया धर्मशाला के गेट पर ताला, नप प्रशासन को शिकायत, हो सकती है पुलिस कारवाई...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  28 अक्तूबर  :  

शहर के ऐतिहासिक पक्का टैंक परिसर में दोनों शिवालयो के बीच बनी सैकड़ों साल पुरानी धर्मशाला एरिया में लगे गेट पर एक कबाड़िये कुछ अरसा पहले लगे ताले को तोड़ कर धर्मशाला में समान रख दिया है।

इससे पहले भी धर्मशाला की छत पर लंबे अरसे से कबाड़ रखना शुरू कर दिया गया था । नप के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से कचरे को हटाया था।  मन्दिर समिति ने मांग करते हुए कहा कि इस मामले में यह भी जांच होनी चाहिए कि मंदिरों के बीच इस धर्मशाला परिसर को वो कोन लोग जो इस मामले शह दे रहे हैं। वर्तमान में तालाब का यह क्षेत्र गंदगी से भरा पड़ा है। नगर परिषद ने महीनों से सफाई नहीं की।

इस मामले में छोटे शिव मंदिर कई लाख रुपये खर्च करके जीर्णोद्धार करने वाली मन्दिर समिति के सदस्यों ने नगर परिषद में धर्मशाला के गेट पर एक कबाड़िये द्वारा ताला जड़ने की।शिकायत की है। गौरतलब है कि नगर इस धर्मशाला का पहले से ही रखरखाव करती आई है लेकिन अब नप सहयोग के लिए कुछ सालों से मन्दिर समिति भी रखरखाव में शामिल हैं अभी तक हजारों रुपये का बजट श्रद्धालुओं के माध्यम से ख़र्च कर चुकी है।

 मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में यहाँ भंडारे का आयोजन हुआ था साफ सफाई के लिए गेट खोला गया था। मिली जानकारी के अनुसार दो बार ताला टूट चुका है औऱ अब कबाड़िये ने अपना ताला जड़ दिया है।

उधर इस मामले में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सजंय कुमार ने बताया कि मौके का जायजा लेकर ताला खुलवाया जाए । अगर जररूत पड़े तो पुलिस की मदद ली जाए।