नाहन: 5 दिवसीय अंतर जिला यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम का शुभारंभ,कांगड़ा ज़िले के 35 युवा पहुंचे
अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 जनवरी :
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, मेरा युवा भारत नाहन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कांगड़ा जिला के 35 युवा भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भाषा, संस्कृति, खानपान, परंपराओं और जीवनशैली के माध्यम से एक-दूसरे को समझने का अवसर प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम में द्विज गोयल, आई.ए.एस., जिला विकास अधिकारी, नाहन द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी माई भारत प्रदीप कुमार, कार्यालय सहायक रीतु शर्मा, कार्यक्रम एवं लेखा सहायक सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला युवा अधिकारी माई भारत प्रदीप कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्थानीय संस्कृति, विरासत, खान-पान एवं जीवनशैली को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा। माई भारत के कार्यक्रम एवं लेखा सहायक सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी, भूरेश्वर महादेव, सुकेती फॉसिल पार्क, नाहन नेचर पार्क, पांवटा साहिब गुरुद्वारा, हरिपुरधार सहित अन्य रमणीय एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा।




