द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धा की याद में रक्तदान शिविर, मेडिकल कॉलेज नाहन में हुआ आयोजन

द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धा की याद में रक्तदान शिविर, मेडिकल कॉलेज नाहन में हुआ आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 अगस्त : 

द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धा रहे नाहन के पीएल सबलोक की याद में समाजसेवी संस्था रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा आज डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया।

मीडिया से बात करते हुए संस्था के अध्यक्ष अमित अत्री ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के हिस्सा रहे पीएल सबलोक की याद में उनके जन्म दिवस हर वर्ष रोटरी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि कई अन्य संस्थाएं भी इस आयोजन में सहयोग के लिए आगे आती है  वहीं उन्होंने सहयोग देने के लिए ब्लड बैंक नाहन यूनिट का भी आभार जताया।

उन्होंने कहा कि इस हर साल रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर लोगों से रक्तदान करने की अपील की जाती है ताकि मेडिकल कॉलेज नाहन में रक्त की कमी ना हो और अनमोल जीवन को रक्तदान के जरिए बचाया जा सके।