राजीव राणा ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

राजीव राणा ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर, 10 अगस्त : 

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने अपना जन्मदिन आशा किरण संस्थान, कुठेड़ा घुमारवीं के दिव्यांग बच्चों के साथ हर्षोल्लास एवं स्नेहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को केक खिलाकर खुशियों में सहभागी बनाया।


राजीव राणा ने कहा कि इन बच्चों की मुस्कान, मासूमियत और स्नेह उनके लिए जीवन का सबसे अनमोल तोहफ़ा हैं। उन्होंने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए आगे आएं, ताकि उन्हें भी एक सम्मानजनक और खुशहाल जीवन मिल सके।


इस मौके पर संस्थान के लगभग 26 बच्चे मौजूद रहे, जिन्होंने गीत गाकर और तालियों से जन्मदिन समारोह को यादगार बना दिया। समारोह में मिठाई वितरण भी किया गया और बच्चों के साथ समय बिताकर राजीव राणा ने उन्हें प्यार और आशीर्वाद दिया।