घुमारवीं में सीवरेज सुधारीकरण पर व्यय होंगे 3 करोड़ 60 लाख रूपए, मंत्री राजेश धर्माणी ने किया शिलान्यास, बोले-क्षेत्रवासियों को मिलेगा बेहतर सीवरेज सिस्टम
मंत्री धर्माणी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सभी नगर परिषदों एवं नगर निकायों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद घुमारवीं में नागरिक सुविधाओं के विस्तार और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मंत्री धर्माणी ने 27 लाख रूपए की लागत से निर्मित दो पार्किंगों का विधिवत उद्घाटन भी किया। इन पार्किंगों में लगभग 50 वाहनों के खड़े होने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिससे नगर के भीतर यातायात दबाव को कम करने और व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग निर्माण के लिए 5 करोड़ रूपए से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। इनमें सिविल अस्पताल के समीप 2 करोड़ रूपए की लागत से एक बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव भी शामिल है। इस परियोजना के पूरा होने पर अस्पताल क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी और यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम बनेगी।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में शहरी सुविधाओं का विस्तार, स्वच्छता, सड़क, जल निकासी और पार्किंग जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि घुमारवीं को एक स्वच्छ, व्यवस्थित और आधुनिक नगर के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वह इन जनहितकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग करें ताकि विकास के प्रयासों को और अधिक गति मिल सके। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल वर्धन, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, अधीक्षण अभियंता राहुल दुबे, स्थानीय पार्षदगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



