भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि एम्स प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान है, ऐसे में आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नौणी-नम्होल फोरलेन सड़क से एम्स परिसर को बेहतर और सुरक्षित कनेक्टिविटी सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल परिसर में आने वाले मरीजों को सुविधा मिले बल्कि संस्थान के विद्यार्थियों एव शिक्षकों को भी इसका बेहतर एवं सुरक्षित लाभ सुनिश्चित हो सके। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को एम्स संस्थान की वर्तमान व भविष्य की जरूरतों को केन्द्रित करते हुए फोरलेन से बेहतर एवं सुरक्षित कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में एम्स के अधिकारियों ने भी एनएचएआई को फोरलेन सड़क से जोड़ने को लेकर कई अहम सुझाव दिये, जिस पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। एनएचएआई के अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि संस्थान की वर्तमान व भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए परिसर कनेक्टिविटी को लेकर कदम उठाया जाएगा। इस दौरान ब्रहमपुखर में पेड़ों को लेकर स्थानीय लोगों की भावनाओं एवं आस्था को ध्यान में रखते हुए फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में एसडीएम सदर डाॅ. राजदीप सिंह, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हमीरपुर विक्रम मीणा, मैनेजर तकनीकी भूपिंद्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर गाबर कवि राज, टीम लीडर चैतन्य, एम्स संस्थान के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।