रेणुका में भाजपा को बड़ा झटका, 11 परिवार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल

रेणुका में भाजपा को बड़ा झटका, 11 परिवार  भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17अगस्त :

रेणुका में थाना खेगवा में ग्राम पंचायत खाला क्यार से  तुल बहादुर,उपेंद्र बहादुर,मन बहादुर, हीरा लाल, श्रीमति कौशल्या देवी,अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, मंगल सिंह, विक्रम सिंह,राम सिंह, रतन कुमार ने रेणुका भाजपा नेताओं से तंग आ कर भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । 

डिप्टी स्पीकर एवं विधायक  विनय कुमार से  मिले और उनकी कार्यप्रणाली से खुश होकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था रखते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए  तथा डिप्टी स्पीकर विनय कुमार ने सभी लोगों को मला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।