रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने कोलर में दिव्यांग कन्या की शादी में मदद की ...

रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने कोलर में दिव्यांग कन्या की शादी में  मदद की ...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 अगस्त :

रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा कोलर निवासी एक  दिव्यांग कन्या  की शादी में मदद के इरादे से कन्या की जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया।

इस मौके पर रोटरी क्लब नाहन सिरमौर हिल्स  के प्रधान अमित अत्री ने बताया कि कल्ब सालों से समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब तबके की मदद के लिए हमेशा से आगे रहा है।  अत्री ने बताया कि इसी कड़ी में नाहन विधानसभा क्षेत्र के गांव कोलर में एक दिव्यांग कन्या के विवाह में मदद की है। समाज सेवा से जुड़े प्रोजेक्ट जारी रहंगे।

कार्यक्रम में सेक्रेटरी कुलदीप सिंह सदस्य ओमवीर सिंह डॉक्टर सबलोक डॉ सी एल शर्मा मौजूद रहे।