लायंस क्लब ने 21 विभूतियों को किया सम्मानित.....

लायंस क्लब ने 21 विभूतियों को किया सम्मानित.....

अक्स न्यूज लाइन नाहन  06 सितम्बर :

लायंस क्लब नाहन ने आज जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में जहां शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों को माननीय विधायक नाहन अजय सोलंकी के हाथों सम्मानित करवाया वहीं सामाजिक उत्थान व आम जनमानस की सेवा करने हेतु जिला सिरमौर की 21 विभूतियों को सम्मानित किया ।
 
क्लब के प्रधान सचिन चौहान व कार्यक्रम अधिकारी संजय चौहान ने मीडिया को दिए अपने संयुक्त बयान में बताया कि इस वर्ष लायंस क्लब नाहन ने यह निर्णय लिया था कि  क्लब शिक्षा की अलख जलाने वाले शिक्षकों के साथ साथ समाज के प्रति विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित करेंगे । इसी कड़ी में  शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित होने वालों में, शिक्षा उपनिदेशक उच्च डॉ हेमेंद्र बाली, शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक राजीव ठाकुर, शिक्षा उपनिदेशक क्वालिटी रीता गुप्ता, प्रधानाचार्य जबल का बाग अजीत चौहान, प्रधानाचार्य  राजीव कुमार सैनी, प्रवक्ता विक्रांत तोमर, प्रवक्ता अतुल भाटिया व नीरजा तोमर , जेबीटी अरविन कौर, सी एच टी शमशेर ठाकुर, प्रवक्ता दीपक कुमार , निशा बंसल व  भावना ठाकुर , सी एच टी उर्मिल चौहान व लाजिंदर ठाकुर, टी जी टी गीता शर्मा  व  रीता पुंडीर व  रितु गुप्ता , शामिल थे 

वहीं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जेल अधीक्षक भानु प्रकाश शर्मा, कोणार्क इंडस्ट्री के जीएम रूपेंद्र ठाकुर,रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान नरेंद्र तोमर, ड्रॉप्स ऑफ होप के प्रधान ईशान राव,कानूनगो अमित कुमार, नाहन म्युनिसिपल कमेटी के पार्षद  पासी व राकेश गर्ग, पूर्व पार्षद मोंटी गर्ग,ट्रैफिक इंचार्ज विजय ठाकुर,मुख्य आरक्षी विकास कांडा, एस आई यू से मुख्य आरक्षी राकेश ठाकुर व उनकी  पूरी टीम,  मेडिकल कॉलेज नाहन से संदीप कश्यप,सफाई कर्मचारी  सूरज कल्याण व सीता देवी, सफाई सुपरवाइजर धर्मपाल, रामस्वरूप चौहान, आमिल अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, सेवानिवृत प्रधानाचार्य चिंतामणि, जिला न्यायालय से विकास ठाकुर, सीएमओ कार्यालय से शमशुद्दीन इत्यादि को सम्मानित किया गया।
 
लोक गायक हेमंत शर्मा, शमशेर ठाकुर व हुसन ठाकुर की तिकड़ी द्वारा गाई नाटियों ने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। विधायक अजय सोलंकी  जी ने इस शानदार आयोजन व समाज के प्रति क्लब के द्वारा किए गए कार्यों के लिए  जहां लायंस क्लब नाहन की पुरजोर प्रशंसा की वही क्लब को अपनी ओर से हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया। क्लब के उप सचिव अतुल भाटिया ने उपस्थित सभी सदस्यों के समक्ष क्लब के द्वारा पूर्व और वर्तमान में संचालित सेवा कार्यों का ब्यौरा रखा । 

अंत में क्लब के प्रधान सचिन चौहान ने विधायक व उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का अपनी उपस्थिति के माध्यम से  कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कैप्टेन सलीम,सुमित ठाकुर  व लायंस क्लब नाहन से विजय गुप्ता, अमित , पीयूष गर्ग, सुखदेव चौहान,रवींद्र तोमर, ईशवेंदर ठाकुर,मुनीश गर्ग,सौरभ अग्रवाल, संजय चौधरी, विनीत सिंगल, विकास गुप्ता , उमंग , शोभित गर्ग  विशेष रूप से उपस्थित रहे।