नाहन: पार्षद विक्रम वर्मा बने दूसरी बार भाजपा के राज्य मीडिया सह संयोजक..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 अगस्त :
युवा भाजपा नेता नगर परिषद नाहन में पार्षद विक्रम वर्मा को प्रदेश स्तर गठित बीजेपी कार्यकारणी के मीडिया विभाग में दूसरी बार सह संयोजक बनाया गया है।
भाजपा राज्य अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की नई टीम में 10 सह संयोजक बनाये गए। नव नियुक्त सह संयोजक विक्रम वर्माजिला भाजपा के झुझारू युवा नेता माने जाते हैं। औऱ डा बिन्दल के करीबियों में गिने जाते हैं । दूसरी बार सह संयोजक बने विक्रम वर्मा ने बीजेपी अध्यक्ष डा राजीव बिन्दल का आभार जताया है ।