नाहन : विद्या कुंज पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
मुख्य अतिथि ने छात्रों का आह्वान किया कि वे नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा ग्रहण करने के साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों से भी दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि बच्चे तथा अभिभावक तथा शिक्षक आपस में तालमेल बनाए रखें। उन्होंने छात्रों से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक जिंगल प्रस्तुत किए जबकि वरिष्ठ छात्रों द्वारा समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के नशों से बचने के लिए प्रस्तुत किए गए स्किट ने भी खूब तालियां बटोरी। आस्था स्कूल की संस्थापक सुश्री आभा वर्मा ने योग तथा ध्यान अवस्था से होने वाले असीमित शक्तियों तथा अनुभूतियां बारे जानकारी दी।
इस स्कूल की छात्रा रही डा वाई एस परमार मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय नाहन में सेवारत चिकित्सा अधिकारी डॉ साहिबा ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया। रोटेरियन भविष्य गौतम तथा इन्नरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा रचना गौतम ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नर्सरी के कनु, पहली कक्षा के असाद राणा पांचवीं कक्षा के अनिष्का, आठवीं कक्षा की दिव्या को सम्मानित किया।
उन्होंने महक को प्रथम स्थान मुस्कान को द्वितीय, परीक्षित को तृतीय तथा पियूष की चतुर्थ को मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को इस स्कूल के लिए दो कम्प्यूटर देने को घोषणा की। बिक्रम बाग़ पंचायत के उपप्रधान मोहम्मद हनीफ ने स्कूल को ग्यारह सौ रूपए दिए।




