नाहन :अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 जनवरी :
देशभक्ति के रंगों में सराबोर अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय, नाहन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
नाहन। अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय, नाहन में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान, देशप्रेम और राष्ट्रगौरव की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर साहनी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों, सजीव नृत्य प्रस्तुतियों, प्रेरणादायक नाट्य मंचन तथा प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से भारत की समृद्ध संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम, संविधान की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त रूप में प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और उन्हें भरपूर सराहना प्राप्त हुई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है, साथ ही राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध भी कराता है। उन्होंने विद्यार्थियों से सत्यनिष्ठा, अनुशासन और संवेदनशीलता को जीवन का आधार बनाकर एक जिम्मेदार, जागरूक और राष्ट्रहित में कार्य करने वाला नागरिक बनने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बताते हुए छात्रों को निरंतर परिश्रम, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, संविधान के सम्मान और देश की एकता व अखंडता को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश ही सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की आधारशिला है।
कार्यक्रम का समापन सभी के द्वारा न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूल्यों को आत्मसात करने की सामूहिक शपथ के साथ हुआ। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय अखंडता की भावना को और अधिक मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ तथा सभी उपस्थित लोगों के लिए यह अवसर प्रेरणादायक और अविस्मरणीय बन गया। ????????





