जिला सिरमौर पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की विधायक से भेंट, सौंपा मांगपत्र  

जिला सिरमौर पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की विधायक से भेंट, सौंपा मांगपत्र  

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 अगस्त : 

जिला सिरमौर पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष ठाकुर ओ एल चौहान की अध्यक्षता में विधायक अजय सोलंकी से मिला और विधायक को लंबित वित्तीय लाभ तथा अन्य मांगो के बारे में एक मांग पत्र सौपकर मांग की गयी कि उनकी मांगो को मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार व् जिला प्रशासन के समक्ष उठाया जाये।  उन्होंने मांग पत्र सौपते हुए कहा कि 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बिच सेवानिवृत हुए पेंशनर्स को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के आधार पर एरियर, ग्रेचुटी, लीव एनकैशमेंट, कम्यूटेशन के वित्तीय लाभ नहीं दिए गए है।  उन्होंने कहा कि हाल ही में 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्स को उनके एरियर का कुछ हिस्सा दिया गया है जिसके लिए पेंशनर्स आभारी है लेकिन अभी भी 30 प्रतिशत एरियर बकाया है जिसे तुरंत दिया जाये। मांग की गयी कि 70 साल से कम की आयु वालो को उनके बकाया एरियर की अदायगी एकमुश्त दी जाए।  

पेंशनर्स ने मांग उठाई कि बढ़ी हुई पेंशन का एरिया शीघ्र दिया जाए, महंगाई भत्ते की क़िस्त और उसका एरियर भी एकमुश्त देने की मांग उठाई।  पेंशनर्स ने कहा कि उम्र के आखिरी समय में आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है पेंशनर्स को अपनी आय का बड़ा हिस्सा बीमारी के इलाज पर खर्च हो रहा है लेकिन उनके मेडिकल बिलों की अदायगी लंबे समय से नहीं हो रही जिसको लेकर मांग की गई की मेडिकल बिलों की बताएगी के लिए बजट आवंटित किया जाए


उन्होंने यह भी मांग की की जिला प्रशासन संगठन को कार्यालय के लिए एक सरकारी कमरा दिया जाए ताकि कार्यालय की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।  गौरतलब है पेंशनर्स को उनके वित्तीय लाभ नहीं मिलने से पेंशनर्स में भी और उनके परिवार के सदस्यों में अत्यधिक रोष पनप रहा है क्योंकि उनकी देय राशि जो काफी पहले मिल जानी चाहिए थी नहीं मिल रही जिससे परिवार वालों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए विधायक  से मांग की गई की पेंशनर्स की लंबित मांगों को मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष उठाएं और पेंशनर्स के हितों की रक्षा करें।