जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में छात्रावास अधीक्षक के पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 19 अगस्त को

प्रधानाचार्य एस. डी. शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक निर्धारित है। 1 मई 2025 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 35 वर्ष एवं अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय में सातवें वेतन आयोग के वेतन स्तर-5 या उससे ऊपर के वेतनमान में न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव अथवा किसी मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय में 29,200 रुपये प्रति माह के समेकित वेतन पर न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। पूर्व रक्षा कर्मियों के मामले में भी न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए यह अनुभव अवधि घटाकर 3 वर्ष कर दी गई है।
उन्होंने आगे बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्रों, उनकी स्व-प्रमाणित प्रतियों तथा दो पासपोर्ट आकार की नवीनतम तस्वीरों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा। रिपोर्टिंग समय प्रातः 9 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा।