अक्स न्यूज लाइन शिमला 8 दिसंबर :
भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पेंशनरों से जुड़े हालिया बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले तीन वर्षों से पेंशनरों को केवल झूठे आश्वासन दे रही है, जबकि हकीकत में भुगतान आज तक नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार यह घोषणा कर रहे हैं कि “एक माह के भीतर सभी लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान होगा”, जबकि तीन वर्षों से हजारों पेंशनर्स अपने ही पैसों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। अगर सरकार वास्तव में संवेदनशील होती तो पेंशनर्स को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की नौबत नहीं आती।
धर्मशाला में आक्रोश रैली कांग्रेस की विफलता का प्रमाण
संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि 28 नवंबर को धर्मशाला में पेंशनरों द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान निकाली गई आक्रोश रैली इस बात का साफ प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार पेंशनर्स की समस्याओं को लगातार अनदेखा कर रही है।
ओपीएस के नाम पर भ्रम फैलाया
उन्होंने कहा कि ओपीएस बहाली के नाम पर कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को गुमराह किया है। ओपीएस का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार आज अपने ही बनाए वित्तीय संकट के कारण बुनियादी देनदारियां तक समय पर देने में असफल साबित हो रही है।
कांग्रेस अपनी विफलताओं का बोझ भाजपा पर डाल रही
भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व भाजपा सरकार पर लगाए गए वित्तीय कुप्रबंधन के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा पर झूठे आरोप लगा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में कभी भी पेंशन, वेतन और चिकित्सा बिलों को लेकर कर्मचारियों को सड़क पर उतरने की नौबत नहीं आई।
भाजपा पेंशनर्स के साथ मजबूती से खड़ी
संदीपनी भारद्वाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने शीघ्र पेंशनरों की सभी लंबित देनदारियों का वास्तविक भुगतान नहीं किया, तो भारतीय जनता पार्टी पेंशनर्स के साथ मिलकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।