पांवटा: सालवाला में सड़क पर चल रहा था सट्टे का खेल: 01के बदले 80 रुपए ले लो

पांवटा: सालवाला में सड़क पर चल रहा था सट्टे का खेल: 01के बदले 80 रुपए ले लो

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 अगस्त :
पांवटा ब्लॉक में  तस्करों तथा जुआरियों की धर पकड़ अभियान के तहत तस्करों के खिलाफ  पुलिस थाना पुरुवाला की टीम  गश्त के दौरान सालवाला मे सड़क पर सरे आम सट्टे का खेल चल रहा था। 

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकूर ने बताया कि सड़क किनारे एक व्यक्ति राहगीरो को लालच देकर 01 रुपये के बदले में 80 रु0 देने का लालच लोगो को उक्साता हुआ मिला । आरोपी पुलिस को अपनी और आता देख घबरा गया। नाम पता पुछा तो नाम राम लाल S/O शेरु निवासी डोबरी सालवाला डा0 घ0 गोरखुवाला तह0 पांवटा साहिब बताया। 
डीएसपी ने बताया कि तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1170 रुपये के करंसी नोट बरामद हुए।  आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।