अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 23 अगस्त :
विश्व सीनियर सिटीजन दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब हमीरपुर द्वारा हमीरपुर के उल्लेखनीय सीनियर सिटीजन को सम्मानित किया गया l हिमाचल पर्यटन के होटल हमीर में आयोजित इस कार्यक्रम में 12 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गयाl
क्लब के प्रेसिडेंट डॉ भगवती प्रशाद शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष 21 अगस्त को इस दिवस का आयोजन किया जाता है l यह दिवस सीनियर सिटीजन द्वारा समाज एवं राष्ट् के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान एवं सेवाओं को याद करने तथा उन्हें सम्मानित करने का एक अवसर प्रदान करता है l उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हमीरपुर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों डॉ प्रेम ठाकुर, डॉ अनिल वर्मा, कर्नल एमएम शर्मा, डॉ राजू चोपड़ा, समाजसेवी श्री एन के शर्मा, इंजीनियर श्री एस के धीमान, समाजसेवी सतीश कपिल, रोटेरियन अनिल कपिल, एडवोकेट किशोर शर्मा, डॉ दिनेश ठाकुर, रोटेरियन विनोद ठाकुर, रोटेरियन अरुण कपिल प्रो जे पी अग्निहोत्री व डॉ रविंदर मल्होत्रा को सम्मानित किया गया l इस अवसर पर रोटरी क्लब के डॉक्टर विवेक शर्मा सहित सभी रोटेरियन उपस्थित रहेl