स्मार्ट मीटर और किसानों की बेदखली पर किसानों का प्रदर्शन....

स्मार्ट मीटर और किसानों की बेदखली पर किसानों का  प्रदर्शन....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 अगस्त :

 जिला सिरमौर किसान सभा ने आज  किसानों बागवानों और आम लोगों की समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । किसान सभा ने स्मार्ट मीटर लगाने का पुर जोर विरोध करते हुए किसानों बागवानों की हो रही बेदखली को तुरंत रोकने की भी मांग उठाई है।
ददाहू में जिला सिरमौर किसान सभा ने आक्रोश प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला सिरमौर किसान सभा के अध्यक्ष सतपाल मान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज स्मार्ट मीटर लगाने का जो कार्य प्रदेश भर में चल रहा है उसे तुरंत प्रभाव से रोका जाना चाहिए । स्मार्ट मीटर लगाने के बाद एका एक  बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रदेश में किसानों बागबानो की हो रही जमीनों से बेदखली को रोकने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार नाकाम साबित हुई है । जिसके चलते आज किसान बागवान सड़कों पर है ।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन सभी मांगों पर प्रदेश सरकार द्वारा गौर नहीं किया गया तो किसान सभा उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी।