मीनस बाजार में पकड़ी 922 ग्राम चरस, शिलाई में स्मेक के साथ हरियाणवी धरा ..

मीनस बाजार में पकड़ी 922 ग्राम चरस, शिलाई में स्मेक के साथ हरियाणवी धरा ..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 अगस्त :

जिला सिरमौर के शिलाई ब्लॉक के पुलिस ने गश्त के दौरान नशा तस्करी के दो अलग अलग मामलों में  दो आरोपियों के कब्जे से 922 ग्राम चरस व 2 ग्राम स्मेक बरामद की है है।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मु0आ0 काकू चौहान की टीम ने  चैकिंग के दौरान नजदीक  गांव धकोली NH707 पर पिकअप न0 HR58B-3869 की तालशी ली। वाहन को जगतार सिहं पुत्र श्री नत्ता सिहं निवासी मकान न0 289/A बाढी माजरा रूप नगर तह0 जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणाचला रहा था। 
डीएसपी ने बताया कि गाडी डैश बार्ड पर बने ड्राईवर साईड के खांचे के अन्दर 2 ग्राम स्मैक बरामद हुईं। आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उधर एक अन्य मामले में गया  मु0आ0 धर्मदास न0 123, I/O, SIU नाहन मय मुलाजमान के गश्त करता हुआ रोहनाट से वापिस शिलाई की तरफ आ रहा था । इस दौरान मिली।गुप्त सूचना के आधार पर जातिराम उर्फ जोतिया पुत्र स्व0 श्री धीरजू निवासी गांव जास्वी, डाकघर कोटीबोंच, तहसील शिलाई से मीनस बाजार में एक ढाबा से 955 ग्राम चरस बरामद की गई है । आरोपी जातिराम के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई मे ND&PS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।