अनदेखी का कड़वा सच: 20 साल बीते नही बनी धार क्यारी-मंझौली गांव की पक्की सड़क..बरसात में ग्रामीण जीते हैं नरकीय जीवन..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 अगस्त :
नाहन विधानसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय से सटे गांव धार कयारी-मंझौली को जाने वाली एक मात्र सड़क बीते 20 से पक्की नही बनी।ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की दशा सुधारने के लिए आज तक न लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने एक नही सुनी और न ही वोट झटकने वाले सियासी आकाओं ने इस कच्ची सड़क की कभी सुध ली है।
मीडिया को जारी बयान में अजीत सिंह,अनिल जोशी,सुमन, नरेश,नवीन, रेखा छेत्री में आरोप लगाया कि यहाँ पर बरसात के समय में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है । ये स्थिति पिछले 20 सालों से हर साल बनती है और हर बार हम लोग यहाँ की स्थानीय जनता या तो आपस में पैसा इकठ्ठा करके इस सड़क को ठीक करवाते है। उन्होंने बताया कि खुद श्रम दान के जरिए भी सड़क को ठीक करते है ।लोगों ने बताया कि सड़क को लेकर सेना के साथ चल रहा विवाद भी दो साल पहले निपट गया था। सड़क को लेकर सेना की तरफ से अब अनुमति भी मिल चुकी है।
उन्होंने ने बताया कि सड़क के लिए केंद्र सरकार के द्वारा सड़क निर्माण हेतु राशी भी लोक निर्माण विभाग को दी जा चुकी है ।
सड़क की खस्ताहालत को देखते हुए 18 अगस्त 2025 से बच्चे स्कूल कैसे जायेगें, इस सड़क को पार कैसे करेगे। अगर अभी भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो मजबूरन सभी ग्रामवासी सड़क को ठीक करने के लिए चंदा मांगना शुरु करेंगे